आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में जगह-जगह ग्रामीण सफाई कर्मचारी द्वारा प्रत्येक रविवार को पौधरोपण कहीं न कहीं किया जाता है। जिससे कि मेरा जनपद स्वच्छ रहे सुंदर रहे। जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि पौधरोपण के माध्यम से सरकार से लगातार मांग बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग किया जा रहा है। देश के मिलिट्री मैन सिपाही शहीद हो रहे हैं उनके लिए पुरानी पेंशन बहाल होना चाहिए। गुलाब चौरसिया ने बताया कि पौधा लगाने से कई तरह के लाभ होते हैं। कुछ पौधे घर के आसपास लगाने से सुख समृद्धि आती हैं। अभय चौहान ने बताया कि पेंशन की लड़ाई लगातार लड़ी जा रही है जब तक पुरानी पेंशन बाहाल नहीं हो जाती हम किसी न किसी माध्यम से लड़ते रहेंगे। रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारी रामबचन के शादी की सालगिरह पर उनके आवास ग्राम पंचायत जाफरपुर में जामुन का पौधा लगाया गया। सुनील यादव ने कहा कि वृक्ष लगाओ समाज बचाओ जिससे कि पर्यावरण दुषित न हो ऑक्सीजन मिलता रहे। इस अवसर पर राधेश्याम, अवधेश कुमार, शैलेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार