अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयुष्मान हॉस्पिटल परिसर में पौधारोपण एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सीएमओ डा. एम लाल द्वारा किया गया।
डा. लाल ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल फल वितरण नहीं है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। फल एंटीऑक्सीडेंट का प्रमुख स्रोत हैं, जो भोजन में हमें बहुत कम मात्रा में मिलते हैं। हमारा संकल्प है कि आयुष्मान हॉस्पिटल गरीबों के लिए समर्पित अस्पताल बने। यदि मैं गरीबों का इलाज करवा पाता हूं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी होगी।
अस्पताल के निदेशक डा. एसआर विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश भी जाता है। हमारे हॉस्पिटल में गरीब व निराश्रित मरीजों को बहुत ही सस्ती दर पर सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां न्यूरो विशेषज्ञ, ऑर्थाेपेडिक सर्जन, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, स्किन विशेषज्ञ तथा सौंदर्य प्रसाधन विशेषज्ञों की टीम कुशलता से सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
इस अवसर पर प्रतीक पांडे, सुनील पांडे, अश्वनी मिश्रा, सुनील, मंगला प्रसाद गुप्ता, संजय, सुमित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद