पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पहला कार्यक्रम विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत पटवध कौतुक में अमृत सरोवर के प्रांगण में खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई।
एलईडी वैन चालक दल के सदस्यों का स्वागत व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को गतिशील किया गया। कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद विभाग, जल शक्ति विभाग तथा पशुपालन विभाग एवं स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग तथा आंगनवाड़ी एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा अपने-अपने विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। जिन लोगों ने योजनाओं का लाभ लिया है उनको कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विकसित भारत का संकल्प लिया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण गुप्त, सहायक विकास अधिकारी रामाशीष सिंह, पटवध लेखपाल शैलेंद्र वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार, सतीश चंद्र चिकिसाधिकारी विकासखंड बिलरियागंज, अभय नाथ राय ग्राम विकास अधिकारी पटवध कौतुक, लालबहादुर यादव कमलेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय