फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुदनीपुर में वर्ष 2024-25 में मनरेगा मद से डॉ.आदिल के अस्पताल से सुदनीपुर नाला तक लगभग दो सौ मीटर अंडर ग्राउंड सीमेंटेट नाली बनाई गई। जगह-जगह चेम्बर बनाये गए। उक्त कार्य में लगभग चार लाख रुपया खर्च किया गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद नाला पर बने चेम्बर पर ढक्कन लगा परंतु एक साल भी नहीं हुआ कि सीमेंट पाइपें जगह-जगह टूट कर बिखर गई। अगल बगल के ग्रामीणों का एक कतरा पानी नाली में बहा नहीं और नाली उपयोग युक्त नहीं रही। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने कहा कि संबंधित कार्य कराने के जिम्मेदार उसकी मरम्मत कराएंगे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय