मेंहनगरआजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के अक्षयबर पुलिया के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल का पिलर और गुंबद क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसकी जानकारी लोगों को रविवार की भोर में हुई। माना जा रहा है कि छतवारा की तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से ऐसा हुआ होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में ट्रक वाले अक्सर ऊंची गोदाम से मुड़कर मेंहनगर होते हुए बिंद्राबाजार की ओर से बनारस चले जाते हैं। मूर्ति क्षतिग्रस्त की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुराग कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं सूचना मिलते ही पूर्व सांसद डॉ. बलिराम मौके पर पहुंचे। पूर्व सांसद ने मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की निंदा की। लोगों को विश्वास दिलाया कि पुनः मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी