रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक स्थली अवंतिकापुरी आवंक में मलमास स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। श्रद्वालु स्नान कर मंदिर में दर्शन पूजन कर रहे हैं। एक पखवाड़े तक चलने वाले स्नान का विशेष महत्व है।
राजा जन्मेजय के नाग महायज्ञ भूमि पर स्थित 84 वीघे के सरोवर का यूं तो वर्ष के कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष महत्व होता है परंतु मलमास माह का और भी महत्व बढ़ जाता है। श्रद्वालु सरोवर में डुबकी लगाकर मंदिर में दर्शन पूजन कर मनोकामना पूर्ति की मन्नत मांग रहे हैं। स्नान मेले को देखते हुए मंदिर परिक्षेत्र में दुकाने भी सजी हुई हैं। श्रावण मास और मलमास माह एक साथ होने से इस बार गुलजार है। पूरे सावन भर यहां कावड़ लेकर जलाभिषेक करने वालों का क्रम लगा रहता है। सावन भर श्रद्वालुओं को लेकर अवंतिका सेवा समिति भी सक्रिय रहती है। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए सदस्य तत्पर रहते हैं। समिति के मुखराम गुप्त, अरुण विश्वकर्मा, गुलाब चंद आदि ने बताया कि इस बार मलमास स्नान के लिए प्रतिदिन श्रद्वालु उमड़ रहे हैं। जनपद के अलावा आसपास के जनपदों से भी लोग आ रहे हैं। समिति द्वारा 13 अगस्त को कीर्तन भजन के साथ 14 अगस्त को प्रसाद भंडारा में प्रसाद वितरण होगा। स्नान का क्रम मलमास माह भर चलेगा। श्रद्वालुओं के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा