फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील स्तरीय अधिकारियों के कार्यालय आवासीय परिसरों में साफ सफाई का अभाब है। जगह जगह घास फूस उग आए हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही है। परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां तो चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
फूलपुर तहसील परिसर में बरसात के पानी की निकासी के लिए मंदिर और उसके आसपास नाली का निर्माण कराया गया है। लेकिन इसकी सफाई काफी दिनों से नहीं हो रही है। वर्तमान समय में संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान भी चल रहा है। ऐसे में तहसील प्रशासन की नजर गंदगी पर नहीं जा रही है। नाली में गंदगी और पानी भरा रहने से संक्रामक रोग बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है। यही नहीं तहसील प्रांगण स्थित आवासीय परिसरों में परिवार के साथ रहने वाले तहसील कर्मचारियों की स्थिति सबसे खराब है। जबकि तहसील परिसर के आवासीय परिसर में एसडीएम सीओ का भी आवास है फिर भी सफाईं के प्रति अधिकारी भी उदासीन हैं। पूरा तहसील परिसर व क्षेत्राधिकारी कार्यालय थाना कोतवाली जल जमाव व गन्दगी का दंश झेल रहे हैं। अधिवक्ता महेन्द्र यादव, नीरज पाण्डेय, प्रदीप सिंह, शिव शंकर मिश्रा, राम नरायन यादव, भालचंद्र मुमताज मंसूरी, शमीम काजिम आदि ने एसडीएम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय