सामुदायिक शौचालय में लगा गंदगी का अम्बार

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पन्द्रह सितम्बर से दो अक्टूबर तक सरकार के निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। एक घंटे श्रमदान की शपथ ब्लाक अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने ली और बैनर पोस्टर के साथ ब्लाक मुख्यालय सहित गावो में फावड़ा झाडू लगाया गया। नामित अधिकारियों की उपस्थिति में फोटो खींचे गए। ग्राम पंचायत उदपुर में ब्लाक मुख्यालय बना है और ज्यादातर सरकारी कार्यालय ग्राम पंचायत उदपुर में स्थित है। परंतु इसी गांव में जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है चाहे नाला हो या मोहल्ला। फूलपुर ब्लाक प्रांगण में नगर पंचायत फूलपुर द्वारा लाखों खर्च कर महिला पुरुष के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था। पर ब्लाक क्षेत्र में तैनात 177 सफाई कर्मियो के तैनाती के बाद शौचालय उपयोग योग्य नही है। जीर्णशीर्ण स्थिति में पड़ा है। ब्लाक मुख्यालय पर उपस्थित रहने वाले सहायक बिकास अधिकारी पंचायत और खंड बिकास अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन कैसे कर रहे हैं, प्रांगण में स्थित सामुदायिक शौचालय बता रहा है। इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी से जब स्वछता और सामुदायिल शौचालय के बारे में पूछा गाया तो उन्होंने बताया कि आज ही एडियो पंचायत से बात कर ब्लाक से लेकर गांव तक शाचालयों का निरीक्षण करा समस्त शौचालय दुरस्त कराकर उपयोग युक्त बनाया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *