पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोविंद साहब मेले से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप मंदुरी और कंधरापुर बाजार के बीच में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गयी जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।
कंधरापुर थाना अंतर्गत मंदुरी और कंधरापुर बाजार के बीच में मंगलवार की रात लगभग 10 बजे गोविंद साहब मेले से दर्शन पूजन करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सामने जा रही गन्ना लदी ट्रॉली के पीछे अनियंत्रित होकर घुस गई जिससे पिकअप सवार लगभग 12 से 13 पुरुष और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची कंधरापुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को बुलवाया और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। जहां डाक्टरों ने एक 65 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पिकअप में सवार लगभग 12 से 13 महिला व पुरुष श्रद्धालु मऊ जनपद के अमारी गांव के निवासी हैं जो गोविंद साहब का दर्शन पूजन करके घर वापस जा रहे थे।
रिपोर्ट-बबलू राय