लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वाराणसी से मुर्गी लादकर लालगंज की ओर जा रही पिकअप सैयद मलिकपुर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी जिससे 10 क्विंटल मुर्गियां मर गयीं।
रविवार को प्रातः 5 बजे के करीब सैयद मलिकपुर में नेशनल हाईवे 233 पर वाराणसी से मुर्गी लादकर लालगंज की ओर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिससे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम 10 क्विंटल मुर्गियां मर गईं। बताया जा रहा है कि यह पिकअप मुर्गी लादकर वाराणसी से लालगंज की ओर जा रहा था कि उपरोक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी। चालक को मामूली चोट आई बताई जा रही है। पिकअप को जेसीबी लगाकर समाचार लिखे जाने तक बाहर निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद