फिजियोथैरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अतरौलिया स्थित छितौनी चौराहे से 200 मीटर पश्चिम प्रियदर्शी फिजियोथैरेपी क्लीनिक का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन त्रिवेणी प्रसाद मौर्य द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डा. कृतांजलि मौर्या ने बताया कि यह क्लीनिक जोड़ों, मांसपेशियों, नसों और रीढ़ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के उपचार हेतु संपूर्ण आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है। यहां गर्दन, कंधे, पीठ, कमर दर्द, सीआटीका, झुनझुनी, मोच, नसों व मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं का कुशल इलाज उपलब्ध है। डा. कृतांजलि ने कहा, “हमारा उद्देश्य मरीजों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर शहरों की ओर न जाना पड़े। हमारे यहां वे सभी अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं जो आमतौर पर छोटे कस्बों में नहीं होतीं।
स्थानीय नागरिकों ने क्लीनिक के उद्घाटन पर हर्ष जताते हुए कहा कि अतरौलिया जैसे क्षेत्र में इस प्रकार की सेवा पहले उपलब्ध नहीं थी। अब उन्हें शहर जैसी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही सुलभ हो जाएंगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *