फूलपुर रामलीला कमेटी की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा से सटे ऊदपुर गांव में स्थित विश्राम घाट गढ़वा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को देर शाम फूलपुर आदर्श रामलीला व दशहरा कमेटी की बैठक अतुल जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा व दशहरा कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस कुमार पाण्डेय को चुना गया।
अतुल जायसवाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा का आयोजन भब्य व सुन्दर रूप से कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। तीन अक्टूबर से ग्यारह अक्टूबर तक अयोध्या के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। वंहीं दो अक्टूबर को भवानी माता मंदिर पर मुकुट पूजा और 12 अक्टूबर को रावण पुतला दहन व विजय दशमी सम्पन्न होगी। संचालन राकेश विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर अंशुमान जायसवाल, आंसू व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, मनोज सेठ, डिम्पल, प्रेम कुमार पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, अभय सिंह लालू, अवनीश प्रजापति, अंगद सोनकर, निहाल मोदनवाल, कमल जायसवाल, सुरेंद्र प्रजापति, बिंद्रा पांडेय, आशीष मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *