फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ में बुधवार को शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को सम्मानित किया गया।
शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के निपुण विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान समारोह प्राथमिक विद्यालय भोरमऊ के प्रागण में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक एवं बीईओ फूलपुर राजीव यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। बीईओ राजीव यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने कहा कि फूलपुर शिक्षा क्षेत्र में कुल 118 विद्यालय हैं जिसमें 17 जूनियर हाईस्कूल, 101 कंपोजिट प्राथमिक जिसमें 88 प्राथमिक विद्यालय निपुण घोषित किये गए हैं। निपुण की घोषणा कागजों पर नहीं है, इसको धरातल पर उतारा गया है। दक्षता के लिए काम किया गया।
मुख्य अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में निपुण में आजमगढ़ जनपद को तीसरा स्थान मिला है। वहीं जनपद में फूलपुर को पहला स्थान मिला है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चन्द्रभान यादव, रविन्द्र यादव, निरंजन यादव, विभा सिह, दीपक यादव, बृजभान यादव, सुरेन्द्र यादव, अमरेंद्र वर्मा, सरिता यादव, शारदा यादव, यशवन्त सिह, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। संचालन जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय