आधुनिक तकनीक के साथ सामान्य से बेहतर करना सीखेंगे फोटोग्राफर

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फोटोग्राफी में बेहतर करने की प्रतिस्पर्धा से जूझ रहे फोटोग्राफरों के लिए लखनऊ में छह से आठ सितंबर तक आयोजित इंडिया फोटो विडियो एक्सपो काफी मददगार साबित होगा। इसमें आधुनिक उपकरणों की जानकारी के साथ सामान्य कैमरे से बेहतर करने के गुर भी बताए जाएंगे। शहर में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित वेडिंग वर्कशॉप में यह जानकारी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने दी।
आरंभ में बाहर से आए मेंटर गौतम वारिया और फुजीफिल्म के पदाधिकारियों का बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। फुजीफिल्म ने अपना वर्कशॉप भी लगाया। मेंटर गौतम वारिया ने फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सिनेमैटिक वीडियो, लाइटिंग बारे में विस्तार पूर्वक बताया। मॉडल का वीडियो शूट कर उसके बाद वीडियो एडिट करके दिखाया। तत्पश्चात अन्य फोटोग्राफरों ने मॉडल का फोटो शूट किया। लखनऊ में आयोजित इंडिया फोटो विडियो एक्सपो का पोस्टर भी लांच किया गया। अंत में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने आभार व्यक्त करने के साथ लखनऊ में आयोजित इंडिया फोटो विडियो एक्सपो में चलने के लिए आमंत्रित किया।
कार्यक्रम उपस्थित फुजीफिल्म के रोहित बलानी, राजकुमार तिवारी, विकास मिश्र, आनंद तिवारी, भोजपुरी एक्टर अनाया सिंह, बबलू मद्धेशिया, प्रकाश चौहान, मनोज यादव, रवि गुप्ता, आकाश यादव, विष्णु गौड़ सहित 117 फोटोग्राफर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रामचन्दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *