आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा नेहरू युवा केन्द्र, आजमगढ़ की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज, आजमगढ़ परिसर में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में ‘’आठ साल-सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में नई शिक्षा नीति, कौशल विकास, जीएसटी, दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण, अस्सी करोड़ भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सिचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, नारी सशक्तिकरण, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया आदि के बारे में रोचक जानकारियां दी गयी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह, क्षेत्रीय प्रचार सहायक राम खेलावन सहित बड़ी संख्या में कॉलज के विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार