अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के एकलव्य नगर में धर्मेंद्र निषाद के नेतृत्व में वीरांगना फूलन देवी की 21वीं शहादत दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
धर्मेंद्र निषाद राजू ने समाज के लोगों से एकजुटता बनाने की अपील करने के साथ ही फूलन देवी के विचारों को आत्मसात करने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि फूलन देवी एक ऐसी महिला थी जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद रखती थीं। निषाद समाज के लोगों को विभिन्न दलों द्वारा उनके हक से वंचित किया जा रहा है। फूलन देवी ने अत्याचार अन्याय शोषित वंचितो पर हुए हमले व अपने ऊपर हुए अत्याचार का बदला स्वयं लिया। इस मौके पर वीरेंद्र निषाद, सुरेंद्र निषाद, राजेंद्र निषाद, रूपक निषाद, प्रेम बाबू, सूरज निषाद, गोविंद निषाद, मुकेश साहनी, रामप्रसाद, बुधीराम निषाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद