आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अफसर अली ने सभी विभागाध्यक्षों को आगामी 31 मार्च से 8 अप्रैल तक मिड सेमेस्टर टेस्ट संपन्न कराने का निर्देश दिया है। संबंधित विभाग के छात्र -छात्राएं अपने विभाग से संपर्क कर अपना टेस्ट की तिथि और समय सुनिश्चित कर लें। इस संदर्भ में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का मिड टर्म टेस्ट एक अप्रैल, चतुर्थ सेमेस्टर का 3 अप्रैल एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर का मिड टर्म टेस्ट एक अप्रैल से 6 अप्रैल दोपहर 12 से एक बजे तक कराने की समय सारणी शुक्रवार को जारी कर दिया है। दर्शनशास्त्र विभाग के सभी छात्र-छात्राएं अपना असाइनमेंट 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। उक्त जानकारी दर्शनशास्त्र के सहायक प्रो.सह महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.वीके सिंह ने दी है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार