बंदरों के आतंक से लोगों का जीना दुश्वार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देवगांव बाजार में बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है या यूं कहें कि लोगों के लिए काल बन गये हैं तो संभवतः अतिश्योक्ति नहीं होगी। अब ये लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से इन बंदरों ने कई लोगों को काट लिया है। जिसके चलते उन्हें एंटी रैबीज़ इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है।
पानी की टंकियों और पाइपों को तोड़कर जहां यह लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं, वहीं अब ये जनता के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। देवगांव के अरबाज़ अहमद और एक महिला को शनिवार को देवगांव में दुकान के बाहर एक बंदर ने काट लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बंदरों के टैंकों में घुसकर नहाने और पूरा पानी खराब कर देने से काफी परेशान हो गए हैं। सुखाने के लिए छत पर डाले गए कपड़े फाड़ देने और लोगों को भगाने पर दौड़ाकर उन्हें काट लेने से लोग भयभीत होते जा रहे हैं। संबंधित विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिये जाने से लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने उनसे निजात की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *