आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आजादी के महापर्व को लेकर जनमानस उत्साह से लबरेज दिखा। बाजार में महापर्व से जुड़े सामान की दुकानें सजी रहीं, तो देर रात तक उस पर खरीदार भी पहुंचते रहे। वहीं पालिका प्रशासन अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी करने में जुटा रहा। पार्कों के साथ महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की गई। स्कूलों में बच्चों को आजादी के महापर्व से जुड़े नारों को बोलने का पूर्वाभ्यास कराया गया।
सरकारी दफ्तरों को झालरों से सजाया गया, तो हर तरफ घरों से लेकर प्रतिष्ठानों तक पर तिरंगा फहराने की तैयारी की गई। वहीं प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक दिन पहले ही जिले में पहुंच गए थे। वह 15 अगस्त को हरिऔध कला केंद्र पहुंचकर सुबह 8.55 बजे ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता के साथ शहीदों के परिजनों और अन्य विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करेंगे। उसी दिन 11 बजे नरौली चौराहा पहुंचकर विद्यालयों द्वारा तैयार की गई झांकी का अवलोकन करेंगे।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि 15 अगस्त को ओपेन क्रास कंट्री दौड़ स्टेडियम से प्रारम्भ होकर अनवरगंज बाजार और वहां से वापस स्टेडियम में समाप्त समस्त सरकारी शिक्षण संस्थाओं के बालक व बालिकाओं द्वारा बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान में भाग लिया जाएगा, तत्पश्चात तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। लघु-नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को हरिऔध कला केंद्र में प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद