निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के फत्तनपुर, और दुर्वासा गांव में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा बूथ का गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में पार्टी का सदस्य बनाया गया। बहुजन समाज पार्टी द्वारा बूथ गठन, सदस्यता अभियान के तहत लगातार पार्टी को मजबूत बनाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में विनोद चौहान मुख्य मण्डल प्रभारी के नेतृत्व में बूथ का गठन के साथ ही साथ बसपा की नीतियों व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन काल की उपलब्धियों को गिनाया गया। लोगों को सर्वसमाज को जोड़कर पुनः पांचवी बार बीएसपी सरकार बनाकर मायावती को 2027 के चुनाव मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया। इस अवसर भारी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने बसपा की सदस्यता लिया।
संचालन कर रहे विधानसभा निजामाबाद अध्यक्ष रामपूजन ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा और भाजपा के शासन काल से ऊब चुकी है। इन दोनों सरकारों ने दलितों मुसलमानों और अति पिछड़ों का वोट लेकर सरकार तो बना लिया लेकिन इन जातियों के लोगों को लाभ नहीं मिला जिसके कारण लोग काफी आहत हैं। बस इंतजार कर रहे हैं 2027 में मायावती की सरकार बनने का। इस अवसर पर विनोद चौहान, रामपूजन, मुकेश कुमार, डॉ.बाबूराम, ध्यानचंद गौतम, सनातन पटेल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र