भीषण गर्मी से जनमानस परेशान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप सुबह से ही चल रही लू के कारण जनमानस काफी परेशान है। लोगो को आने जाने में काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जनपद में वर्तमान समय में भीषण गर्मी का कहर जारी है। सुबह सूर्य निकलने के साथ ही धूप काफी तेज हो जा रही है जिससे लोगो को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप व दोपहर में लू की कहर से जनमानस परेशान है। हवा के रुख और बढ़त तापमान ने तीस वर्ष का रिकाउर् तोड दिया है। गांव के बजुर्गो का कहना है पहुत पहले ऐसी लू और गर्मी के थपेड़ों से पाला पड़ता था। पहले आबादी कम होने के कारण लू काफी चलती थी। मई और जून के महिने में भीषण गर्मी पड़ती थी। वर्तमान समय में भीषण गर्मी पड़ने से जनमानस के साथ ही बेजुबान जानवर भी काफी परेशान है।
इनसेट-
भीषण गर्मी से दो की मौत-एसआईसी
आजमगढ़। भीषण गर्मी में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी। गर्मी की वजह से लोगों में तेज बुखार उल्दी दस्त होने से भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि हिट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत हुई है एक दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होने बताया कि इसके लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था नहीं की गयी है जो भी मरीज आ रहे है उन्हे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर उनका उपचार किया जा रहा है।

रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार जनपद में मौसम की तल्खी से हीट स्ट्रोक से पीडितो की संख्या प्राइवेट चिकित्सकों के यहा बढ गयी है। स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से उपचार की व्यवस्था न होने से प्राइवेट ही सहारा बन रहे है।
भीषण गर्मी मे आम जनमानस त्रस्त है। हवा के रुख और बढते तापमान ने तीस वर्ष के रिकार्ड तोडे है। हिट स्ट्रोक के चलते उल्टी दश्त से पीडित चिकित्सक के यहा पहुच रहे है। उपचार के बाद भी ठीक होने मे चार से पाच दिन लग रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु कोई व्यवस्था न होने से मरीज निजी अस्पतालो मे ही जा रहे है।
इनसेट-
हिट स्ट्रोक से एमबीए छात्र की मौत
रानीकीसराय आजमगढ़। हिट स्ट्रोक के चलते एमबीए छात्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रखर त्रिपाठी कृष्णा 30वर्ष थाना क्षेत्र के कोठिया गाव स्थित अपने ननिहाल मे रहते है। घर जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट मे है। हाल ही मे शहर कोतवाली के हाफिजपुर मे मकान निर्माण कराया था। सोमवार को पिता मा शादी मे शामिल होने मुम्बई गये थे। इधर कृष्णा को पहले उल्टी दश्त होने लगी। तबियत बिगडती देख परिजन रानीकीसराय स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहा तेज बुखार के चलते चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजन जिला मुख्यालय स्थित निजी चिकित्सक के यहा ले गये जहा मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर चले आये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लखनऊ मे रहकर एमबीए कर रहा था। मौत की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *