अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रोडवेज परिसर के पास लगे गंदगी से परेशान हुए लोगों ने सफाई कर्मी पर गंभीर आरोप लगाया है।
अतरौलिया स्थित रोडवेज के समीप भीउरा ग्राम सभा के खानपुर फतेह निवासी लोगों ने साफ सफाई को लेकर गंभीर आरोप लगाया है कि नाली की साफ सफाई कभी नहीं की जाती, बारिश के पहले की सफाई की गई है जिसकी वजह से नाली पूरी तरफ से जाम हो गई है। पानी की निकासी न होने से नाली ऊपर से बहकर लोगों के दुकानों व घरों तक जाती है जिसकी दुर्गंध और कीचड़ से लोग काफी परेशान है। वहीं संक्रामक बीमारियों का भी लोगों को भय बना रहता है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी से की लेकिन सफाई कर्मी द्वारा हीला हवाली कर उक्त नाली की साफ सफाई नहीं की जाती जिसकी वजह से काफी गंदगी होने से नाली पूरी तरह से जाम हो गई है और नाली का पानी ऊपर से बहकर लोगों के दुकान और मकान तक पहुंच रहा है। बजबजाती नालियां संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रही है, वहीं जिम्मेदार मौन है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा मुझे गुमराह किया गया और बताया गया कि वहां पर साफ सफाई कर दी गई है। आज पुनः यह मामला मेरे संज्ञान में आया उसे तत्काल साफ कराया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी अतरौलिया ने कहा कि साफ सफाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है अगर सफाई कर्मी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद