अमृत सरोवर पर लोगों ने ली सेल्फी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। पृथ्वी दिवस सेल्फी दिवस पर कस्बे के रानी पोखरा स्थित अमृत सरोवर पर साफ सफाई के साथ डीडीओ के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम रानीकीसराय में डीडीओ संजय सिंह, एडीओ अजित सिंह, सचिव खुशबू सिंह प्रधान रिंकू गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमृत सरोवर के फोटो, वीडियो, वाइस मैसेज, को ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया। सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में सम्बन्धित ग्राम के मनरेगा श्रमिकों, ग्राम रोजगार सेवक, महिला मेट, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की सहभागिता थी। जनपद में निर्मित कराये गए अमृत सरोवरो पर सेल्फी विद अमृत सरोवर का लक्ष्य निर्धरित किया गया है, इसके तहत प्रत्येक अमृत सरोवरों पर कम से कम से कम 50 ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर सेल्फी विथ अमृत सरोवर हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैण्डल को टैग किया गया। विश्व पृथ्वी दिवस के लिए महकमा एक दिन पहले से लग गया था। ग्राम विकास अधिकारी खुशबू सिंह ने कहा कि जल संरक्षण करें, जल ही जीवन है, इसे संरक्षित करना सबका दायित्व है। इस दौरान सरोवर पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सभी ने सेल्फी ली। इस मौके पर डीडीओ संजय सिंह, एडीओ अजित कुमार सिंह, सचिव खुशबू सिंह, प्रधान रिंकू गुप्ता, बीडीसी राजमणी राय, रोजगार सेवक संतोष राम, आकाश गुप्ता, रतन, रजत, राजू शर्मा, संजय गुप्ता सफाई कर्मी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *