दीदारगंज, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के हर्षनगर गांव स्थित ब्रह्म बाबा शिव जी स्थान पर मंगलवार की शाम शिव भक्तों की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के बाद भक्तों का मन हर्षित दिख रहा था। जमीन पर बैठे ग्रामीणों को पूछ-पूछकर ऐसे भोजन कराया जा रहा था, मानों घर पर मेंहमान आए हों।
आदर्श कांवरिया संघ हड़वां की तरफ से बाबा विजय दास की निगरानी में बृहद भंडारा का आयोजन किया गया। यह भंडारा शिव भक्तों के काशी विश्वनाथ धाम से शिव मंदिर चितारा महमूदपुर कांवर लेकर आने के कुछ दिन बाद आयोजित किया गया। भंडारा के प्रसाद को गांव तथा अगल-बगल बगल के लगभग डेढ़ हजार शिव भक्तों ने ग्रहण किया। भंडारे में रवि राजभर, सतीस राजभर, भूपेश राजभर, शनि राजभर, विकास राजभर, आशीष राजभर, प्रिंस राजभर, पुन्नी राजभर, अभिषेक राजभर आकाश राजभर, प्रमोद राजभर, राजनाथ राजभर, अनिल राजभर तथा कुलदीप राजभर सेवादार के रूप में डंटे हुए थे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह