लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली प्रांगण में आगामी त्योहार रमजान तथा होली के पर्व को देखते हुए शुक्रवार को कोतवाल विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। देवगांव कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम के प्रधानों से कोतवाल द्वारा त्योहारों में सहयोग की भावना से त्योहार मनाने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधान ग्राम पंचायत का मुखिया होता है। प्रधान ग्रामीणों को सचेत करके होलिका दहन संपन्न कराएं। किसी तरह का तनाव न हो। जुमा की नमाज के दिन ही रंगोत्सव का त्योहार पड़ रहा है यदि किसी बच्चे द्वारा किसी व्यक्ति पर रंग की एक भी बूंद या कपड़े पर छींटा चला जाए तो उसको नजर अंदाज कर पॉजिटिव भावना से लेते हुए शांतिपूर्वक त्योहार को संपन्न कराएं। सभी धर्म के लोग जिम्मेदारी का परिचय दें। यदि कहीं कोई समस्या उत्पन्न होती है कोई शरारती तत्व होलिका दहन या रंगोत्सव में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है तो तुरंत 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित करें। थाने की पुलिस हलके के दरोगा सभी समय से पहुंच जाएंगे तथा समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया 160 स्थान पर होलिका दहन होता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविंद्र राय, नीरज सिंह, रजनीकांत त्रिपाठी, डॉ.संजय चौहान, आनंद यादव, सुनील राजभर, कल्पनाथ राव, मुहम्मद सालेहीन, दीपक पांडे, उमाशंकर मिश्रा, अनीस कुरैशी, मिठाई लाल, पारस यादव, पवन यादव, राम सरोज, अशोक प्रजापति, संतोष कुमार, मोहम्मद काशिफ, ओम प्रकाश यादव, अंतू राम, राजकमल सरोज, मुजाहिद सिद्दीकी, राम लखन चौहान, राजकुमार जायसवाल, गोरख गुप्ता, रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद