कड़ाके की ठंड से घरों में दुबके रहे लोग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड़ कपा देने वाली ठंड के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे। पछुआं पवनों की सर्द हवाओं के कारण गलन काफी बढ़ गयी है।
पछुआं पवनों की सर्द हवाओं के कारण जनपद में इस समय हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दो दिन पूर्व भगवान भाष्कर के दर्शन होने के कारण कुछ राहत हुई थी लेकिन सुबह और शाम को काफी ठंड पड़ रही थी लेकिन सोमवार को पूरे दिन भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए जिससे पूरे दिन लोग सर्द हवाओं व ठंड के कारण कापते रहे। ठंड को देखते हुए जहां जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से बारह तक के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया। जिससे की ठंड से किसी भी छात्र को परेशानी न हो। ठंढ के कारण सबसे ज्यादा परेशान किसान है जो इस कड़ाके की ठंड में भी अपनी फसलों की सिचाई के लिए पूरे दिन गेहूं की भराई करने के लिए अपने खेतो में रहकर ठंड झेल रहे हैं। किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं का चारा जुटाने में हो रही है। वह किसी तरह से अपने प्शुओं के लिए चारा जुटा पा रहे हैं। चुकिं भूसा काफी मंहगा हो गया है जिससे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसान किसी तरह से पशुओं के लिए चारा जुटा कर अपने अपने पशुओं का पालन कर रहे है। सोमवार को भगवान भाष्कर के दर्शन न होने के कारण जनपद में ठंड अपने चरम पर है।
इनसेट-
सबसे ज्यादा परेशान बेजुबान
आजमगढ़। इस कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा परेशान बेजुबान जानवर व पक्षी हैं। किसान जिन पशुओं को पाल रखे हैं उनके लिए तो रहने की पर्याप्त व्यवस्था किये हुए हैं लेकिन जो छुट्टा पशु हैं उन्हे इस कड़ाके की ठंड में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रहने की परेशानी तो है ही इसके साथ ही इन जानवरों को खाने की भी परेशानी बनी हुई है। इसके साथ ही साथ पक्षियों को भी इस ठंड ने काफी मुसिबत ढा रखा है। जो किसी तरह से पेड़ों की शाखाओं व अपने घोसलें में इस कड़ाके की ठंड को झेल रहे हैं।
इनसेट-
अलाव ताप कर ठंड से बचते रहे लोग
आजमगढ़। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर पालिका की तरफ से जनपद के हर चट्टी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी जिससे की किसी भी व्यक्ति को ठंड से परेशानी न हो। हांड़ कपा देने वाली सर्द हवाओ से बचने के लिए लोग जगह अलाव का सहारा लेते नजर आये। महिला अस्पताल, जिला अस्पातल व रोडवेज पर सबसे ज्यादा लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *