आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद के रानी की सराय ब्लॉक के ग्राम मझगावां में स्थित पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण का सजीव प्रसारण रेडियो के माध्यम से सुनाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मध्य एक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विषयांतर्गत पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों दीपक, सुंदरम, अनिल, प्रशांत, अजीत, राज, सोनी, राजवीर, गुलाबी, प्रियांशु को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज, ग्राम प्रधान कुंती देवी, धर्मेंद्र सिंह, रामलाल, आर्यन, रितेश, गोलू, हिमांशु, राजेश, शिव प्रकाश, योगेंद्र, अवनीश, रामदरश, प्रमोद, सत्यदेव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार