रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के समीप नाले के पास एक पखवाड़े से कौतूहल बना अजगर बुधवार को पकडा गया। अजगर पकडे जाने से लोगो ने राहत की सांस ली। पकडे जाने के दौरान भीड जमा थी।
रानीकी सराय थाने के समीप से नाला गुजरा है। इसी नाले के हिस्से मे धूप निकलते ही अजगर विचरण करने लगता था। अजगर देखने वालो की जहा भीड जमा हो जाती थी वही आस पास के लोग भयभीत थे। धूप कम होते ही फिर नाले मे चला जाता था। बुधवार को भी दिन मे धूप होते ही अजगर बाहर निकला तो लोगो की भीड जमा हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिह ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और पकड करके एक प्लास्टिक की बोरी मे भरकर जंगल मे छोडने के लिए ले गये। अजगर पकडे जाने से लोगो ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा