आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खेती किसानी के समय में एक ओर इंद्रदेव की नाराजगी, तो दूसरी ओर बिजली विभाग की बेइंतजामी के शिकार लोगों का गुस्सा रविवार को उमसभरी गर्मी के बीच उबल पड़ा। दो स्थानों पर घेराव व प्रदर्शन कर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। गद्दोपुर में तो लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ गया।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार बिजली सब स्टेशन रेड़हा पहुंचकर ग्रामीणों ने घेराव व प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की। विजय बहादुर सिंह व प्रेम सागर मोदनवाल ने मोबाइल से फूलपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता एके वर्मा से शिकायत की। अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद सभी लोग यह कहते हुए लौट कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना था कि 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर दो साल से लगाया जा रहा है लेकिन आज तक नहीं लगा। ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। किसानों की किसानी और व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। विजय बहादुर सिंह, प्रेम सागर मोदनवाल, कलामुद्दीन, गोपाल यादव, सुरेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, अभिषेक, बृजेश यादव, साबिर, दानिश, भूपेंद्र सिंह, सुरेश, शकील, सलमान आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में फूलपुर तहसील के विद्युत उपकेंद्र गद्दोपुर पर ग्रामीणों ने निर्बाध बिजली आपूर्ति न किए जाने पर घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। सूचना मिलने दीदारगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। गद्दोपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से मलगांव, गद्दोपुर, तिघरा, चरौवा, बिहटा, पल्थी, हड़वा, भेड़िया, चकिया, खदरा, बूढ़ापुर आदि दर्जनों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। एक महीने से सप्लाई सही ढंग से न होने से धान की खेती प्रभावित हो रही है। राणा सिंह उर्फ पिंटू, शुभम सिंह, राजेश यादव, संतोष बरनवाल, मनीष यादव आदि का कहना है कि बारिश न होने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है और ऊपर से बिजली सप्लाई के लिए रोना पड़ रहा। वहीं अवर अभियंता ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि ऊपर से जो भी बिजली मिलती है, उसकी सप्लाई की जाती है। डिमांड बढ़ाने के लिए पत्र भेजा गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय/श्यामसिंह