अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड विकास सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि एडीओ पंचायत ने पंचायत सहायक सफाई कर्मियों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
सचिव कमलेश व बाबू धर्मेंद्र ने मनमोहक होली गीत गाकर धूम मचा दी। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा व एडीओ पंचायत सुभाष चंद शर्मा ने खंड विकास कर्मचारियों व पंचायत सहायक, सफाई कर्मी सहित मौजूद सचिव के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी। होली पर्व पर गिले-शिकवे भूलकर प्रेम व सौहार्द पूर्ण होली मनाने की अपील की। इस दौरान पूरा सभागार होली के रंग में डूब गया। प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने सभी कर्मचारियों को होली पर्व की शुभकामना देकर मिठाई खिलाकर भेदभाव भूलकर रंग के त्यौहार की बधाई दी। इस दौरान सभी कर्मचारी प्रमुख एडीओ पंचायत के साथ रंग गुलाल उड़ा कर फोटो व सेल्फी लेने में लगे रहे। इस अवसर पर मंगल पाठक, राजेश सिंह, संजय यादव, राहुल, धर्मेंद्र, सचिव कमलेश, अमरदीप, जयसिंह, राकेश, राहुल यादव, महफूज़ प्रधान, पंचायत सहायक संघ अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान