आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक कार्यकर्ता रामकुवर यादव ने ब्लड कैंसर पीड़ित मासूम पवन राजभर की जिंदगी की सलामती के लिए श्री मुन्नर इंटर कॉलेज सदरजहापुर जखनियां गाजीपुर के विद्यालय में भिक्षाटन किया। विद्यालय परिवार द्वारा 12257 रुपया व यशोदा बालिका इंटर कॉलेज नारायणपुर कंचनपुर आजमगढ़ द्वारा 4151 रुपया का योगदान दिया गया। इसी क्रम में त्रिमूर्ति सरस्वती इंटर कॉलेज नारायणपुर प्रजापतिपुर आजमगढ़ के विद्यालय द्वारा 2399 तथा नारायणपुर के प्रधान धर्मेंद्र द्धारा 5000 रुपया व डब्बू चौहान मिस्त्री ऐराखुर्द ने 5000 रुपया व प्रहलाद यादव लठवा ने 500 रुपए की मदद की। इस प्रकार कुल धनराशि 29309 रुपए उक्त बालक पवन राजभर की माता को दिया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार