आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐरा कला निवासी विंध्याचल गुप्ता कैंसर का शिकार होने के कारण आर्थिक तंगी के चलते जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। उक्त मजदूर परिवार के नाम से जमीन भी नहीं है कैंसर पीड़ित विंध्याचल गुप्ता मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था अब परिवार भुखमरी की समस्या का सामना कर रहा है। आयुष्मान कार्ड आदि की व्यवस्था न होने के कारण इलाज करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव की पहल पर प्रदीप यादव, धर्मराज गिरी शिक्षक, छोटे सिंह, रमेश यादव शिक्षक, किरण दुबे, मुन्नी खरवार, भरत, अमरजीत राम, मोहम्मद सलीम, धनु, गप्पू, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसन, अशोक गोड़, सुरेश यादव, ग्राम प्रधान रामप्यारे यादव, गोविंद यादव पूर्व प्रधान, डॉ.रामकरण यादव, पुरंदर यादव, राजेश यादव, अवधेश यादव आदि ने मदद किया। भिक्षाटन की कुल धन राशि 25380 रुपया समाजसेवी राम कुंवर यादव ने कैंसर पीड़ित विंध्याचल गुप्ता की पत्नी गीता देवी को सौंप दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार