उमस और गर्मी से लोग बेहाल, तापमान 45 डिग्री पार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के साथ लू के थपेड़ों से इन दिनों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार, रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। उमसभरी गर्मी से पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को प्रचंड गर्मी के कारण बाजारों और हमेशा गुलजार रहने वाली सड़को पर चहल-पहल भी कम रही।
पिछले एक सप्ताह से लगातार तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है। तापमान बढ़ने और लू के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। दोपहर में तेज धूप में लोगों की आवाजाही कम हो रही है। बाजारों में भी लोग कम पहुंच रहे हैं। सुबह छः बजे से तेज धूप के चलते तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जा रहा। सुबह 10 बजे तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार और गर्म हवा चलने लगती है। दोपहर में धूप और गर्म हवा ने अपने तेवर दिखाए तो तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। तेज धूप और गर्म हवा से लोग बेहाल हो रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। लड़कियां अपने घरों से मुंह पर कपड़ा बांधकर और छाता लेकर निकल रही हैं। डाक्टरों की अगर बात माने तो घर से निकलते समय सिर को कवर कर लें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें, संतुलित आहार लें। इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान ज्यादा रखना चाहिए। हालांकि बीती रात हुई हल्की बारिश ने थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई लेकिन उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर सुबह और शाम को ही निकल रहे हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *