भीषण तपिस से लोग परेशान, विद्युत आपूर्ति भी चरमराई

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इस भीषण तपिस भरी गर्मी में हर तरफ त्राहि त्राहि मची है क्षेत्र में बच्चे बूढ़े ओर जवान सभी गर्मी से ब्याकुल तो वही किसान अपनी धान की रोपाई के बाद खेतो में पानी भरने के लिए परेशान है तो वही अत्यधिक गर्मी से विद्युत आपूर्ति ब्यवस्था भी चरमरा गई है।
गर्मी की वजह से मशीनें गर्म होकर ट्रिप हो जा रही है। हर आदमी इस प्रकार की गर्मी से ब्याकुल हो गया है हर ब्यक्ति पंखा कूलर पेड़ की छाव का सहारा ले कर आराम करने की कोशिश में लगा है ।तेज धूप तपिस भरी गर्मी सुबह आठ बजे से ही सुरु हो जा रही है रात देर तक गर्मी से खासकर बुजुर्ग ओर छोटे बच्चे काफी परिसान है सामर्थ्य वान भी परिसान है पर सुविधावों से सुसज्जित ब्यवस्था होने के कारण उन्हें गर्मी से निजात मिल जा रही पर मेहनत कस मजदूर दुकानदार सवारी वाहनों के ड्राइवर सड़को पर रुक नही पा रहे वही किसान खेत मे पानी चलाने के लिए पेड़ की छाव में बैठकर पानी चला रहा किसान रामराज, मनीष, दिनेश, प्रकाश, सन्तोष, अशोक, विनोद, राजबली का कहना है वरसात न हुई तो धान की खेती होना बड़ी मुश्किल होगी। खेत में पानी न रहा तो घास निकल आएगी फिर निर्वाही कराना उर्वरक देना फिर डीजल डालकर कैसे होगी धान की खेती हर तरफ हर ब्यक्ति महिला पुरुष बच्चे सभी को मौसम का मिजाज बदलने के लिए वरसात का इंतजार है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *