आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, आजमगढ़ ने विद्युत विभाग से संबंधित पेन्शनरों को सूचित किया है कि उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड, लखनऊ एवं पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के आदेशानुसार समस्त कार्मिकों का कनेक्शन एलएमवी-10 में लेजराइज किया जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होने निर्देशित किया है कि वे अपना केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जायेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार