प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने सौंपा छह सूत्रीय पत्रक
गाजीपुर (सृष्टि मीडिया)। बार काउसिंल के आह्वान पर छह सूत्रीय मागों को लेकर अधिवक्ताओं ने आज विरोध-प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके पूर्व सिविल बार संघ गाजीपुर द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप धरना दिया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। धरना देने के बाद सिविल बार संघ प्रदर्शन करते हुए अपने परिसर से होते हुए कलेक्ट्रेट बार व सेन्ट्रल बार के अधिवक्ताओं ने जुलूस में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मांग का ज्ञापन सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय ने जिला प्रशासन को दिया।
अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी
अधिवक्ताओं ने प्रमुख रूप से प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाने, आयुष्मान योजना से जोड़ा जाने, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाने, जिलो में अधिवक्ताओं के चेम्बर का निर्माण कराया जाने, अधिवक्ता की मृत्यु पर एक समान धनराशि दिया जाने, 60 वर्ष की आयु के लगभग 40,000 अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किये जाने और एडवोकेटस प्रोटेक्सन एक्ट लागू करने की मांग प्रमुख रूप से की। अध्यक्ष सुधाकर राय ने अधिवक्ताओं के बीच भविष्य में आन्दोलन और तेज करने की बात कही।