आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशन में पुरानी पंेशन योजना बहाली हेतु गुरूवार को जनपद में पेंशन रथ का आगमन हुआ जिसका पुरानी पेंशन योजना संयुक्त मंच द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
पंेशन रथ का नेतृत्व इंजिनियर जीएन सिंह महासचिव उ.प्र. डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ एवं इंजिनियर प्रकाशचंद महामंत्री डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ (लोनिवि) कर रहे थे। संचालन कुमार राय मंत्री प्रथमिक शिक्षक संघ ने किया। वक्ताओं ने पुरानी योजना को हर तरह से कर्मचारियों के हित में बताया। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का आधार पूर्णतया वैज्ञानिक एवं समाजिक था, जो कर्मचारी के अस्तित्व से जुड़ा था जबकि नवीन पेंशन योजना कर्मचारी में असुरक्षा की भावना पैदा करती है। पुरानी पेंशन योजना कर्मचारी को भविष्य के प्रति निश्चिंतता एवं सुरक्षा प्रदान करती थी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जूनियर हाई स्कूल संघ के केदार नाथ यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय जूनियर हाई स्कूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकरन राय मण्डलीय अध्यक्ष कौशल किशोर राय राजस्व संग्रह अमीन संघ के अवलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष हरिहर सिंह संरक्षक संयुक्त कर्मचारी परिषद आईसीडीएस की अध्यक्ष रीता सिंह मातृ शिशु कल्याण की अध्यक्ष प्रभा सिंह डिप्लोमा इंजिनियर संघ के क्षेत्रीय महामंत्री संजय कुमार यादव डिप्लोमा इंजिनियर संघ के जिला मंत्री रविन्द्र यादव, इंजिनियर शेषनाथ चौहान, अरूण कुमार सिंह, आईटीआई संघ के अध्यक्ष रविन्द्र यादव, रेलवे के श्रवण कुमार सिंह, डीएस त्रिपाठी, महेन्द्र पुरी, प्रतिमा राय, ओम प्रकाश दूबे, अशोक गौड़, रामपलट गिरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेद्र कुमार