माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर प्रांगण में आठ नवम्बर से शुरू होने वाली शक्ति मानस यज्ञ का पताका शुक्रवार को जगतगुरू राम भद्राचार्य के शिष्य कथावाचक पंडित कौशल किशोर द्वारा फहराया गया। इसके पहले विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया गया और पताका फहराकर यज्ञ की घोषणा की गई।
कथा वाचक पंडित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा कि हमें सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु पूरे देश में 101 यज्ञ कराना है जिसमें सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर माहुल के प्रांगण में होने वाली यह यज्ञ पांचवीं यज्ञ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जगतगुरू रामभद्राचार्य जी के निर्देश पर तिथि दिवस का निर्धारण किया गया है और वे खुद यज्ञ में उपस्थित रहेगें।
इस अवसर पर पंडित धरणीधर पाण्डेय, पंडित घनश्याम पाण्डेय, संजय मोदनवाल, विक्रांत पाण्डेय, संतोष मोदनवाल, सुरेंद्र गुप्ता, अमित सिंह आनंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह