पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत बरोही फतेहपुर गांव शुक्रवार शनिवार की रात तेज हवा और बारिश के चलते कंपोजिट विद्यालय के भवन पर पीपल की डाल गिर गयी। जिसके चलते भवन का छत पूरी तरह से टूट गया और आस पास की दीवार भी जर्जर हो गई। गनीमत रही कि यह हादसा रात 2 बजे हुई।
कंपोजिट विद्यालय पर शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भवन का छत क्षतिग्रस्त हो गया है । जिससे स्कूली बच्चों को पठन-पाठन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से मांग है कि इस क्षतिग्रस्त हो चुके भवन के छत को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाय जिससे छात्रों का पठन पाठन का कार्य सुचारु रुप से प्रारम्भ हो करें।
रिपोर्ट-बबलू राय