कैफी आजमी मार्ग पर गड्ढों में भरा पानी, राहगीर परेशान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के मशहूर शायर कैफी आजमी के गांव मेजवा जाने वाला मार्ग कैफी आजमी मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर गया जिसके चलते आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग ताहिर हॉस्पिटल फूलपुर के सामने लखनऊ बलिया मार्ग से निकलकर मेजवा जाता है। सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर गया है जिसके चलते आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जाता है। इस रोड से जौमा, मेजवा, सुदनीपुर, बक्सपुर, कटया, कनेरी, कतारानुरपुर, भाटिनपारा सहित दर्जनों गांवों के लोगों के लिए फूलपुर तहसील मुख्यालय आने का एक मात्र रास्ता है। इस रोड का प्रयोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया जाता है। यह मार्ग जौमा तक पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है।
क्षेत्र के मो.हसीब, कोमल प्रजापति, डॉ.रवि प्रकाश, बहादुर यादव, बत्तीस यादव, राम आसरे यादव, मो. नदीम आदि का कहना है कि यह मार्ग ताहिर हॉस्पिटल के सामने, लखनऊ बलिया मार्ग से निकलकर मेजवा होते हुए भड़रिया की तरफ निकल जाता है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते अक्सर लोग साइकिल और बाइक लेकर सड़क पर गिर जाया करते हैं। रोड टूटकर गड्ढों में तब्दील होने से स्कूली छात्र छत्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *