मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में रविवार को यातायात जागरूकता माह के तहत मुबारकपुर पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी शशिमौलि पांडेय के नेतृत्व में रोडवेज स्थित पुलिस बूथ पर वाहन चालकों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।
थाना प्रभारी ने लोगों को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा नियमों के पालन में ही निहित है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। साथ ही कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने जैसा है।
कार्यक्रम के तहत लोगों को यातायात सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पुलिस बूथ पर एक आकर्षक हस्ताक्षर बोर्ड भी लगाया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘लोगो’ दर्शाया गया था। शपथ के बाद उपस्थित नागरिकों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नवंबर माह के दौरान पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आमजन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदारी और सजगता बढ़े।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव