फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित शाहगंज-फूलपुर मुख्य मार्ग पर माहुल तिराहा के पास हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। कोई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पा रहा है, तो कोई स्कूल। जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह खुरासन रोड स्टेशन के पास 58सी रेलवे फाटक प्रायः ट्रेनों के आवागमन के दौरान बन्द रहता है।
हर दिन की तरह मंगलवार, शनिवार तथा शुक्रवार को दोपहर में प्रमुख मार्गों पर काफी भीड़ रहती है। रेलवे फाटक बंद होने से फूलपुर माहुल तिराहा सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहते हैं। यहां जब ट्रेनें क्रॉस करती हैं तो फाटक बंद हो जाता है। दोनो तरफ से बाइक, चार पहिया वाहन, पैदल एक साथ गेट खुलते ही निकलने से घंटो लखनऊ बलिया मार्ग सहित फूलपुर माहुल मार्ग पर जाम लग जाता है। जिसे हटाने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऊपर से सड़क की पटरियों पर ठेला, सब्जी, टेम्पो आदि खड़ी करके जाम के दौरान और समस्या बढ़ा देते हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इस रेलवे क्रॉसिंग को अंडर पास या ओवर ब्रिज का रूप दे दिया जाय तो हर दिन लगने वाला जाम स्वतः समाप्त हो जाएगा। क्षेत्रवासी बतीस यादव, चन्द्रभान, मो. आमीर, सैफुल्लाह, मो. अनवर, रिजवान अहमद, मो. खालिद, राहुल यादव, आजम, शिव पूजन, अजय यादव आदि ने समस्या समाधान की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय