मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पर मुहर्रम पर्व को लेकर ताजियादारों के साथ उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कोई नई परंपरा नहीं लागू करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।
उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता व क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में मुहर्रम को लेकर थाना क्षेत्र के 69 ताजियादारों के साथ बैठक हुई। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने क्षेत्र में पर्व पर ताजिया को लेकर समस्याओं की ताजियादारों से जानकारी ली। इस दौरान सुंदर सराय बल्लो में ताजिया के परंपरागत रास्ता को आपसी सहमति से बदलने और जीयनपुर कस्बा में ताजिया के मार्ग पर उपभोक्ताओं के तार लटकने की समस्या उठाई गई। जिस पर कोतवाल श्री पांडेय ने कहा कि भ्रमण कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने ताजियादारों से कहा कि ताजिया की ऊंचाई परंपरा के अनुरूप रहे। ऊंची ताजिया न बनाएं जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हो। शांति व भाईचारे के साथ आपस में मिलजुल कर मोहर्रम को मनाएं।
मुबारकपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना प्रांगण में सावन और मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता गोपाल स्वरूप वाजपेई ने की। सावन पर्व एवं मोहर्रम एक ही माह में पड़ने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ कमर कस लिया है। सीओ सदर ने कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जहां भी कोई समस्या हो तो लोग बता दें ताकि समस्या का समाधान समय से पहले हो सके। बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए ताजिया को निकालने के लिए लोगों को सचेत किया गया कि अपनी ताजिया सही ढंग से निकालें और शांति का माहौल पैदा करें। हिंदू मुस्लिम दोनों लोग आपस में मिलकर त्यौहार मनाने का सहयोग करें। क्षेत्राधिकारी महेन्द्र शुक्ला ने बताया कि ताजिया सही ढंग से व बिना विवादित रास्ते से ही निकालें जिससे विवाद उत्पन्न न हो और त्यौहार सही तरीके से मनाया जाए। लोगों ने आपस में मिलकर शांति सौहार्द का माहौल पैदा करने का संकल्प लिया।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना परिसर में सावन और मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने की। भैरोपुर दरगाह निवासी मोहम्मद कामरान ने रास्ते के विवाद के बारे में बताया। सरैया रत्नावे गांव निवासी मोहम्मद आरिफ ने रास्ते में पेड़ की डाल को लेकर समस्या बतायी। अतरौलिया नगर पंचायत निवासी सद्दाम ने ताजिया के रास्ते में पेड़ की डाल द्वारा अवरोध उत्पन्न होना बताया गया। नगर पंचायत निवासी सैफुल्लाह ने रास्ते में लटके हुए विद्युत तार से अवरोध के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए ताजियादरों को आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *