महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रमज़ान और नवरात्रि को लेकर सोमवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। थाना प्रभारी ने दोनों त्यौहारों से सम्बंधित पूर्व के रिकार्ड का अवलोकन कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और जारी सरकारी दिशा निर्देश समझाया। तत्पश्चात उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में दोनों पर्व को लेकर प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए। थाना प्रभारी ने आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से दोनों पर्व को मनाने की अपील की। सामाजिक माहौल को ख़राब न करने का आह्वाहन भी किया। उन्होंने बताया कि हुडदंगई या माहौल खराब करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेजा जायेगा। बैठक में मौजूद संभ्रांत लोगो द्वारा भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने को लेकर पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया गया और भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में दोनों पर्वों को मनाने की बात कही।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र