रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया))। विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा अभिषेक सिह ने बुद्ववार को व्लाक क्षेत्र के सेठवल गाव के गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान मवेशियों को सुविधा देने और खाली पडी भूमि पर एक और आश्रयस्थल बनाने का निर्देश दिया।
विशेष सचिव बुद्ववार को सेठवल गाव के उत्तरी भाग मे बने गोशाला पहुचे। इस दौरान गोशाला के साथ पशुओं के रजिस्टर मे लेखाजोखा का अवलोकन और चारे की व्यवस्था परखी। मौके पर मौजूद लोगो से हरे चारे, मवेशियों के रखरखाव के उचित व्यवस्था के साथ शासन योजना के तहत क्रियान्वयन करने .पशुओं के टैगिंग करने के निर्देश दिये। पशुओं के बीमार होने पर उपचार के बाबत पशु अधिकारी से जहा पूछा वही इस दौरान गोशाला के बगल मे खाली पडी भूमि पर एक और निर्माण कराये जाने को भी कहा। व्यवस्था से सचिव के संतुष्ट रहने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एसडीएम, धर्मेंद्र पांडेय, पंचरतन, संतोष साहू, खुशबू सिंह आदि लाग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा