आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में चल रहे रोवर्स रेंजर्स समागम में कैंप फायर कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि अवध बिहारी मिश्र प्रबंध समिति सदस्य, पवन सिंह, धीरज कुमार सिंह, प्रभाकर और प्रोफेसर शुचिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में डा. रामनरेश पीजी कालेज जीयनपुर, ओम प्रकाश मिश्र महाविद्यालय फूलेश, डी सी एस के मऊ, एच एम पी जी कॉलेज पीवताल मऊ के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य, गायन व नाटक की प्रस्तुति दी गयी जो काफी सराहनीय रहा वहीं सर्वाेदय पीजी कॉलेज मऊ रोवर्स टीम ने अपने नाट्य मंचन आपसी संबंध को बनाए रखना और सदा एक रहना ने सराहनीय प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि पवन सिंह ने कहा कि मेरा लगाव इस कॉलेज से पहले से रहा है। रोवर्स और रेंजर्स भारत के नौवजनो के लिए गौरव का पल है। इसमें भारत की आत्मा और संस्कृति का वास है। सभी के प्रति आभार प्रोफेसर शुचिता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 घनश्याम दुबे ने किया। इस अवसर पर सभी टेक्निकल प्रभारी सहित पूरा महाविद्यालय परिवार पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगा रहा। यह जानकारी कार्यक्रम मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने दी।
रिपोर्ट-दीपू खरवार