बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बीआरसी पटवध पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय असाधरपट्टी के पवन निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर की सौम्या द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि कम्पोजिट विद्यालय बरामदपुर की तान्या यादव एवं कम्पोजिट विद्यालय इस्माइलपुर गोरिया के कृष्णा वर्मा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एसआरजी रामबदन यादव, एआरपी अजय पांडेय, राघवेंद्र सिंह, रजनीश पांडेय व सूर्यभान यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय