बिजली बाधित होने से गर्मी में परेशान हुए मरीज

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इन दिनों गर्मी और उमस से लोग जहां बेहाल नजर आ रहे हैं वहीं राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की दुर्दशा बिजली व्यवस्था बेपटरी होने से साफ दिखाई दे रही है। मोबाइल का टार्च जला कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि जब से वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं दिन में तो किसी तरह बिजली की आपूर्ति होती है लेकिन शाम ढलते ही अस्पताल परिसर में अंधेरा और सन्नाटा छा जाता है। गर्मी इतनी की उमस और गर्मी से लोग बिलबिलाने लगते हैं। वहीं कुछ मरीज अपने हाथ में देसी पंखा लेकर अपने आप को राहत पहुंचाने का कार्य करते नजर आते हैं। यही नहीं मोबाइल का टार्च जलाकर स्टाफ नर्स द्वारा मरीजों को इंजेक्शन व दवाइयां दी जाती है। कुछ मरीज व उनके परिजन अस्पताल परिसर से बाहर निकल कर अपनी रात गुजारते हैं। सरकार द्वारा किये जा रहे बड़े-बड़े दावे फेल साबित हो रहे हैं। मई माह की भीषण गर्मी और उमस में मरीज पूरी तरह से बेहाल हो रहे हैं। मरीजो का आरोप है कि बुधवार की शाम विद्युत व्यवस्था खराब होने से पूरे अस्पताल परिसर में लगभग 2 घंटे अंधेरा छाया रहा। इसी अंधेरे में स्टाफ नर्स व डाक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज मोबाइल का टार्च जलाकर किया गया जबकि अस्पताल परिसर में बड़े-बड़े जनरेटर लगाए गए हैं। इस संदर्भ में अस्पताल के सीएमएस डा.एसके ध्रुव ने बताया कि मरीज जो भी आरोप लगा रहे हैं वह गलत और निराधार है। अस्पताल परिसर में जनरेटर चालू है आवश्यकता पड़ने पर चालू किया जाता है। लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। अस्पताल में एक्सरे के लिए अलग जनरेटर लगा है तथा महिला विंग में भी जो जनरेटर लगा है इसका इस्तेमाल भी अस्पताल में होता है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *