जरूरत पर परेशान होते हैं स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीज

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कहने के लिए तो स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सार्वजनिक शौचालय की ही व्यवस्था नहीं है। यहां आने वाले मरीज जरूरत पड़ने पर परेशान होकर इधर-उधर खाली जमीन तलाशते हैं। यहां प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ मरीज पहुंचते हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमारे पास सीमित संसाधन है, इसलिए हम शौचालय नहीं बना सकते।
यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर का है। सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन यहां दर्जनों की संख्या में प्रतिदिन दवा के लिए मरीज तथा प्रसूता महिलाओं के साथ-साथ तीमारदार भी आते हैं। सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण जरूरत पड़ने पर मरीजों के साथ मरीज भी इधर-उधर खाली जमीन की तलाश में भटकते हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण भी आयोजित होता है। सार्वजनिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है, लेकिन शौचालय के अभाव में लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। शौचालय के अभाव की मरीज शिकायत करते रहे हैं, लेकिन उसका असर नहीं हुआ। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आत्माराम सिंह का कहना है कि उनके पास सीमित संसाधन और सीमित बजट है इसलिए सार्वजनिक शौचालय नहीं बनवा सकते।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *