मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर के तत्वावधान में शनिवार को डेन्टल जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुरुष सहित नौनिहालों का चेकअप कैंप के अन्तर्गत किया गया।
सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैंप योजनाओं से लोगों को जागरूक कर रोगों के निदान हेतु डा.ऋषि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय अलीनगर के प्रांगण में दन्त एवं मुख रोगों के स्पेशलिस्ट द्वारा सुझाव एवं निशुल्क दवाइयां, माउथवॉश, पेस्ट, कैल्शियम का वितरण किया गया। लोगों को रोगों से बचाव एवं निराकरण हेतु सुझाव दिया गया। कैंप में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं सहित नगर पालिका एवं ग्रामीण अंचल के लोगों ने लाभ उठाया। डा.गुप्ता ने कहा कि दांत मुख रोगों से दुर्गंध, पानी लगना, दांतों में कैविटी अर्थात कीड़ा लगने पर डाक्टर से सम्पर्क किया जाना चाहिए। दांत ही एक ऐसी मानव जीवन की संरचना है जो भोजन को कूच कर पचाने में मददगार होती है। इस अवसर पर डा.अर्पिता सिंह, संदीप यादव, एलटी अरविंद कुमार, प्रधान नोमान, प्रधानाचार्य सीमा राय, मनीष देव सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव